Coronavirus पर PM Modi बोले-भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर | वनइंडिया हिंदी

2020-06-27 1,513

Amidst growing cases of Corona virus in the country, Prime Minister Narendra Modi said on Saturday that India's condition is much better than the rest of the world. He said this through video conferencing at the function of the 90th birth anniversary celebrations of Dr. Joseph Mar Thoma Metropolitan. Many followers of Mar Thoma Church from India and abroad have participated in this program. PM Modi said that Dr. Joseph Mar Thoma dedicated his life for the betterment of our society and nation.

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की स्थिति दुनिया के बाकी देशों से काफी बेहतर है। उन्होंने ये बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन की 90वीं जयंती समारोह के कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से मार थोमा चर्च के कई अनुयाइयों ने हिस्सा लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. जोसेफ मार थोमा ने हमारे समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित किया

#JosephMarThomaMetropolitan #BirthAnniversary

Videos similaires